July 7, 2025 12:39 pm

Login/Sign Up

राजेश्वरी महिला महाविद्यालय में डाक्टर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि 

न्यूज 21भारत वाराणसी

वाराणसी। हरहुआ स्थित बैजलपट्टी राजेश्वरी महिला महाविद्यालय में आज एक शोकसभा का आयोजन हुआ जिसमें भारत के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई । महाविद्यालय परिवार की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए साहित्यकार प्रबंध निदेशक डॉ राघवेन्द्र नारायण सिंह ने उनको सच्चा देशभक्त और महान अर्थशास्त्री बतलाते हुए उनकी आर्थिक नीतियों और राजनीतिक परिपक्वता पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भारत माता के सच्चे उपासक तथा आम आदमी के रहनुमा के रूप में याद किया। वे उस अवसर पर आये जब भारत की स्थिति वैश्विक मंदी के दौर से गुजर रही थी। उन्होंने अपनी सादगी और ईमानदारी से राजनीति में एक नई परिपाटी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने भी शिक्षकों के साथ अपनी श्रद्धांजलि विचारों में अभिव्यक्त किया। शोकसभा में डा. सुमन सिंह, महिमा मिश्रा, संजय मिश्रा, विजय दूबे इकबाल अहमद प्रीति सिंह और अन्य शिक्षकों ने उनके योगदान को याद किया। उपनिदेशक अंशुमान सिंह ने लोकसभा का समापन किया तथा संचालन डॉ डी के तिवारी ने किया।

सर्वेश यादव की रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें