July 7, 2025 7:11 pm

Login/Sign Up

बुआ फूफा पर नाबालिग युवती के अपहरण का आरोप

न्यूज 21भारत आगरा

आगरा। बरहन क्षेत्र के खांडा की रहने वाली एक नावालिग़ युवती ने अपने बुआ और फूफा पर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया है। एक सामाजिक संस्था के सदस्य ने ग्रामीणों के साथ मिलकर दो आरोपितो क़ो पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। वही पुलिस मामले क़ो लेनदेन का बता रही है। थाना प्रभारी आरोपितो क़ो हिरासत में लेने की बात से इंकार के रहे है।

मामला शनिवार साय सात बजे का है। खांडा निवासी पुरन सिंह अपनी पत्नी स्नेह, और नावालिग़ पुत्री राखी के साथ फिरोजावाद रहता है। पूरन सिंह बेलदारी और पत्नी स्नेह, और पुत्री चूड़ी कारखाने में काम कर परिवार का पालन पोषण करते है। युवती एक दिन पहले गाँव आई थी।

युवती ने बताया कि उसके फूफा ढोलकमल, और बुआ राधा, निवासी सिकहरा फिरोजावाद तीन अज्ञात लोगों के साथ शनिवार क़ो खांडा पहुंचें और उन्होंने युवती राखी क़ो जबरन गाड़ी में डाल लिया। युवती की माँ स्नेह से शोर मचा दिया, शोर शुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। साथ में एक सामाजिक संस्था के सदस्य ने पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल कर उसे बुला लिया।

गाड़ी में बैठे तीन लोगों में से बुआ, फूफा,सहित एक अन्य क़ो ग्रामीणों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया वही एक आरोपित भागने में सफल रहा। पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों का केवल शांतिभंग में कार्यवाही की है, पीड़िता कल पुलिस कमिश्नर से शिकायत करेंगी।

ब्यूरो रिपोर्ट आगरा

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें