July 7, 2025 7:05 pm

Login/Sign Up

इण्डियन स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह संपन्न

न्यूज 21भारत प्रयागराज

उभारीं करमा में इण्डियन स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ

प्रयागराज करमा जिला पंचायत सदस्य जय सिंह पासी ने टूर्नामेंट का उद्घाटन अपने कर कमलों से किया इस दौरान उनके साथ समाजसेवी मुकेश द्विवेदी क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया के मंडल अध्यक्ष प्रयागराज परवेज आलम मौजूद रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए जय सिंह पासी ने कहा कि क्रिकेट खेल से हमारा शरीर फिट रहता हैं युवाओं को क्रिकेट जरूर खेलना चाहिए और देखना चाहिए क्रिकेट के खेल से सीख लेनी चाहिए कि कैसे अपने लक्ष्य को पाने के लिए खिलाड़ी जीत और हार का सामना करते हैं हार और जीत से निराश ना हो जो आज हारेगा वह कल जीतेगा जरूर खेल से प्रेरणा ने इस मौके पर मुकेश द्विवेदी ने सभी अतिथियों को शुभकामनाएं दिया खिलाड़ियों को बधाई दी। अतः आए हुए सभी टीमों से आग्रह है कि भाई चारे के साथ खेलें। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन राजा उधारी व मोइनुद्दीन ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया सभी का आभार व्यक्त किया इस मौके पर मोहम्मद कमल ग्राम प्रधान उभरी, राजाउभरी, मोइनुद्दीन, सानू, दिल नवाज, अबरार, डॉक्टरचंद्रशेखर, डॉक्टर गैस, सुधीर आदि मौजूद रहे।

सतेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें