न्यूज 21भारत जौनपुर
कथा आयोजक द्वारा पत्रकारों को किया गया सम्मानित
बरईपार, जौनपुर महराजगंज ब्लॉक स्थित केवटली गांव में चल रही दिव्य श्रीराम कथा अमृतवर्षा आज के दिन कथा व्यास निर्मल शरण महराज द्वारा राजा रामचन्द्र के वनवास और उनके कर्तव्य पालन पर मार्मिक रूप चित्रण किया गया। कथा के दौरान व्यास जी ने राम के आदर्शों को स्पष्ट करते हुए यह बताया कि कैसे राम ने अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए व्यक्तिगत सुखों को त्याग दिया।
इस भावपूर्ण चित्रण ने उपस्थित श्रद्धालुओं को राम के जीवन से सीख लेने की प्रेरणा दिया गया। कथा का आयोजन बीआरसी मैदान के बगल स्थित भव्य पाण्डाल में चल रहा था । जिसमें क्षेत्रों व दूर-दूर से लोग आकर इस पावन अवसर का लाभ लिए। इस मौके पर देश के चौथे स्तंभ पत्रकारों को मंच पर आमंत्रित करते हुए आयोजक नंदलाल मोदनवाल (नंदा) पूर्व प्रधान एंव परिवार जनों द्वारा माला पहनाकर अंगवस्त्रम ओढ़ाते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिमें मुख्य रूप से अर्जुन शर्मा, शशि गुप्ता, सुनील मिश्रा ,राजकमल मिश्रा, डॉ सुनील पाण्डेय, राजेंद्र सिंह, पवन सेठ, हुबलाल यादव, अखिलेश यादव, अमित पाण्डेय, कुलदीप विश्वकर्मा, अजय यादव, पंकज बिंद आदि सम्मलित रहे।
राजेन्द्र प्रसाद यादव की रिपोर्ट