न्यूज 21भारत प्रयागराज
शंकर लाल कॉन्वेंट स्कूल जगौती करछना में मासिक बैठ हुई संपन्न
प्रयागराज यमुनापार अपना दल एस के तत्वावधान में मासिक बैठक हुई संपन्न जिसकी अध्यक्षता राम मनोहर पटेल जिला अध्यक्ष व संचालन चंद्र बहादुर पटेल ने किया बतौर मुख्य अथिति राजेश पटेल बुलबुल राष्ट्रीय सचिव ने नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए पंचायती राज चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए हर बूथ पर 15 यूथ तैयार कर ज़्यादा से ज़्यादा जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य बनाने पर ज़ोर दिया।
जिला अध्यक्ष राम मनोहर पटेल अध्यक्षीय भाषण देते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी समस्त पदाधिकारियों की है। कार्यक्रम संयोजक रामकरन पटेल जी रहे।जिसमें कन्हैया लाल पटेल जिला उपाध्यक्ष,परमानंद पटेल विधानसभा अध्यक्ष करछना,मनोज पटेल जिला अध्यक्ष युवा मंच, रमेश पटेल जिला अध्यक्ष किशान मंच, इंद्रजीत पटेल जिला उपाध्यक्ष युवा मंच,अर्पित जायसवाल वि.अ. युवा मंच बारा, कुलदीप पटेल वि.अ. छात्र मंच करछना,विकाश पटेल ज़ोन अध्यक्ष चंद्रजीत पटेल, शुभम पटेल, अनीश पटेल, दिनेश कुमार विश्वकर्मा, रीता पटेल, गुलाब कली,राजकली, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
राकेश यादव की रिपोर्ट
Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत