न्यूज 21भारत जौनपुर
जौनपुर (मछली शहर) तहसील क्षेत्र अंतर्गत विजय शंकर बर्फी राष्ट्रीय सचिव समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के आवास पर मिठाई लाल भारतीय राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी जी का आगमन हुआ, जिसमें बाबा साहब वाहिनी व समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी से मिले, और समीक्षा बैठक किया,जिसमें विधानसभा चुनाव 2027 को मद्दे नजर रखते हुए कमलावती देवी को समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया ।
कमलावती देवी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार करते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, उसे मैं बखूबी से निभाऊंगी और पार्टी को मजबूत करूंगी, ताकि समाजवादी पार्टी की सरकार बने और अपराध मुक्त प्रदेश बन सके, और युवाओं को नौकरी मिल सके , ताकि महिलाएं अपने आपको सुरक्षित समझ सके ।। जिसमें विजय शंकर बर्फी राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि आज देश का यह हाल हो चुका है कि हर युवा बेरोजगार दर-दर भटक रहे हैं नौकरी के लिए , अपराध चरम पर है व्यापारी भी भयभीत व दुःखी है ।
समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो देश के युवा , किसान , व्यापारी सब खुश रहेंगे और भय मुक्त प्रदेश बनेगा ।
इस मौके पर दीपचंद राम वरिष्ठ सपा नेता, हरिनाथ यादव वरिष्ठ सपा नेता, श्याम नारायण बिंद जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ , योगेंद्र यादव प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी , विजय बहादुर सरोज जिला पंचायत सदस्य, विजय बहादुर मुन्ना बाबा साहब वाहिनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, एसके सोनकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, शर्मिला यादव जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सपा, वैशाली मुले महाराष्ट्र, बेचन कामरेड, बेचन कामरेड, पंकज कुमार, सिकंदर बहादुर , राजबहादुर यादव, आदि लोगों ने कमलावती देवी को बुकें देकर बधाई दिए।
राजेन्द्र प्रसाद यादव की रिपोर्ट
Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत