January 11, 2025 10:25 pm

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सही समय पर इलाज कैंसर से बचाव का उपाय- डा विनीत

न्यूज 21भारत अमेठी

संजयगांधी अस्पताल में आयोजित हुआ सेमिनार 

लगातार बढ़ रही संजय गांधी अस्पताल में सुविधाएं 

अमेठी।संजयगांधी अस्पताल में कैंसर रोग से बचाव व सावधानी तथा बेहतर उपचार विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश के क ई जिलें से आए कैंसर विशेषज्ञो ने अपने अपने अनुभव साझा किए।

संजय गांधी अस्पताल के प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ डॉ विनीत ने 8 जनवरी को आयोजित संगोष्ठी में कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सको के साथ कैंसर से संबंधित जानकारियां साझा।

उन्होंने बताया कि कैंसर का इलाज समय पर ओर सही संस्थान में हो तो इसका पूर्णतः निदान किया जा सकता है और मरीज फिर से एक नार्मल जीवन व्यतीत कर सकता है परंतु सही समय और सही अस्पताल में इलाज मुख्य घटक होते है।

डॉ नाकरा ने ये भी बताया कि कैंसर के बाद परिवार का मरीज के साथ व्यवहार भी एक महत्वपूर्ण कारण होता है।

केंसर मरीजों का खान पान कैसा होना चाहिए। उन्हें क्या सावधानियां रखनी चाहिए आदि

बताते चलें कि संजय गांधी अस्पताल में पिछले कुछ महीनों पहले कैंसर विभाग की स्थापना की गई थी वहां कई मरीजो का इलाज प्रशिक्षित चिकित्सको की निगरानी में होता है कई ।मरीज जो प्रयागराज और लखनऊ की भागदौड़ से बचकर अपना सफल इलाज करवा रहे है।

अस्पताल के उच्चाधिकारी श्री एस के जैन ने बताया कि अस्पताल प्रसासन जल्द ही कुछ और सुपरस्पेशलिटी सेवाएं प्रारम्भ करने जा रही है।

करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें