न्यूज 21भारत जौनपुर
डा. विनोद बिंद सांसद भदोही का डॉ.आर. बी.चौहान द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर कमला हॉस्पिटल पर किया गया जोरदार स्वागत।
मछली शहर डाक बंगले में डा. विनोद बिंद सांसद भदोही का हुआ जोरदार स्वागत जहां पर बिंद समाज व भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो लोगों ने किया जोरदार स्वागत।
सांसद विनोद बिंद का पहला स्वागत मछली शहर विधानसभा क्षेत्र के चौकी कला में हिमाचल बिंद अध्यापक व ग्रामसभा जगदीशपुर में कंबल वितरण,जमुहर बाजार में श्याम सुदर बिंद पूर्व प्रधान के साथ दर्जनों लोगों ने किया जोरदार स्वागत जिसके बाद मछलीशहर डाक बंगले में हुआ जोरदार स्वागत , सांसद डा.बिनोद बिंद सभी लोगों का आभार करते हुए कहा बिंद समाज के लोग अपने बच्चों को शिक्षा पर विशेष ध्यान दें ताकि वह पढ़ कर आत्मनिर्भर हो सके और देश का नाम रोशन करें , साथ ही सांसद ने कहा बिंद समाज के भाई लोग भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा 2027 के चुनाव में खुलकर वोट व सपोर्ट करें ताकि बिंद समाज का इसी तरीके से मान सम्मान और भी आगे बढ़ता रहे क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने बिंद समाज के भाइयों को सबसे ज्यादा मान सम्मान व अधिकार देने का कार्य किया है।
इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों वह कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।इसी के साथ मछलीशहर के कुछ बिंद परिवार की महिलाओं ने सांसद विनोद बिंद से मिली और अपने -अपने पति को पाकिस्तान के जेल से छुड़वाने के लिए न्याय की लगाई गुहार।जिसमें हिरावती बिंद के पति विनोद बिंद व पार्वती देवी के पति घुरहू बिंद नंदापुर निवासी कुसुम बिंद के पति लालमणि बिंद व अनीता बिंद के पति सुरेश कुमार बिंद को पाकिस्तान के जेल में तीन साल से बंद पति को छुड़वाने की लगाई गुहार सौंपा ज्ञापन।
सांसद विनोद बिंद ने कहा मैं पूरी कोशिश कर अपने इन भाइयों को छुड़वाने का भरपूर करूंगा प्रयास ताकि मेरे भाईयो को न्याय मिल सके।
इस मौके पर डा. आर बी चौहान डायरेक्टर कमला हॉस्पिटल ,सोनिया बिंद, मेहीलाल गौतम पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, संजय सिंह पत्रकार,डा.शिव शंकर बिंद बंगाली, मृत्युंजय बिंद प्रधान, सुनील बिंद, रमेश बिंद, डा. बी आर बिंद, डा.राकेश बिंद, इं. कृष्ण कुमार बिंद, सुनील बिंद प्रधान, उमेश निषाद, डा. लालमणि बिंद, महेंद्र बिंद , सांसद डॉ. विनोद बिंद का किए जोरदार स्वागत
इसके बाद मछली शहर नगर के सराय मोहल्ले में पप्पू खान जी के आवास पर सांसद विनोद बिंद जी का हुआ स्वागत यहां से होते हुए सांसद विनोद बिंद का डॉ आर बी चौहान डायरेक्टर कमला हॉस्पिटल जी के अस्पताल में सांसद विनोद बिंद जी का हुआ जोरदार स्वागत जहां पर डॉ आर बी चौहान ने सांसद जी को स्मृति चिन्ह देकर किया स्वागत इस मौके पर संजय सिंह पत्रकार, विपिन सिंह, डा.राजकुमार गौतम, डा. रंजीत यादव, रईस खान प्रधान, पप्पू खान, आदि सैकड़ो लोगों ने सांसद विनोद बिंद जी को माला पहनकर स्वागत किया ।
राजेंद्र प्रसाद यादव की रिपोर्ट