न्यूज 21भारत प्रतापगढ़
गुंडा माफिया पर सख्त हुए प्रतापगढ़ के एसपी
गैगेस्टर एक्ट के तहत कुंडा सर्किल में अवैध संपत्ति जब्त करने का एसपी डॉ अनिल कुमार ने जारी किया फरमान।
सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव की काली कमाई वाली संपति होगी जब्त।
बसपा छोड़कर बीजेपी में आये अवसरवादी नेता मनोज तिवारी की अवैध संपत्ति होगी जब्त।
कुंडा विधायक राजा भैया के खिलाफ खाद्यान्न घोटाले के गवाह राजीव यादव की संपति होगी जब्त।
शराब माफिया सुधाकर सिंह, प्रदीप सिंह, शेखर उर्फ राज प्रताप सिंह और विनोद कुमार मिश्र की अवैध संपत्ति होगी जब्त।
एसपी ने पत्र जारी कर अवैध संपति जब्तीकरण के लिए नामित कर दिया पुलिस अफसर।
माफियाओं से याराना निभाने वाले थानेदारों को एसपी ने दी चेतावनी!
गैंगेस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही में की हीला हवाली तो होगा एक्शन!
ब्यूरो रिपोर्ट प्रतापगढ़

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत