न्यूज 21भारत नई दिल्ली
नई दिल्ली। अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप का शासन शुरू होने जा रहा है। भारतीय समय अनुसार आज रात साढ़े 10 बजे डोनाल्ड ट्रंप फिर राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। उनके शपथ में कई विदेशी मेहमान शामिल होंगे।
इस बार के शपथ ग्रहण में ट्रंप ने तकनीकी जगत के कई दिग्गजों को न्योता भेजा है। इस लिस्ट में एलन मस्क, जेफ बेजोस, और मार्क जुकरबर्ग शामिल हैं। इनके अलावा टिकटॉक के प्रमुख शौ चीव को भी निमंत्रण गया है। पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन, उनकी पतानी, बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा भी अपनी पत्नियों के साथ उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। कमला हैरिस भी ट्रंप के शपथ ग्रहण में मौजूद रहने वाली हैं। विदेशी नेताओं में बात करें तो इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, हंगरी के विक्टर ऑरबान और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइलि शपथ ग्रहण में दिखेंगे।
सोमवार को अमेरिकी डॉलर में गिरावट
डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बार शपथ से पहले सोमवार को अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई और बिटकॉइन अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बिटकॉइन, जो सोमवार को $109,071.86 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था और 4.2 प्रतिशत बढ़कर $108,025 पर पहुंच गया।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने यूके और यूएस के रिश्ते को अनूठा करीबी बंधन बताया
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने यूके और अमेरिका द्वारा साझा किए गए रिश्ते को अनूठा करीबी बंधन बताया है, जो वाशिंगटन में संयुक्त राज्य अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ लेने के बाद भी फलता-फूलता रहेगा। ब्रिटिश सरकार की ओर से हार्दिक बधाई देते हुए, स्टार्मर ने यूके के साथ ट्रम्प के ऐतिहासिक संबंधों पर ध्यान केंद्रित करने की मांग की, साथ ही स्कॉटलैंड में जन्मी उनकी मां के माध्यम से उनके पारिवारिक संबंधों का संदर्भ भी दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ट्रंप के दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल में दोनों देश “वैश्विक चुनौतियों” से मिलकर निपटेंगे।
ट्रंप की नई क्रिप्टोकरेंसी, $TRUMP लॉन्च
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ने अपने शपथग्रहण से कुछ ही दिन पहले एक नई क्रिप्टोकरेंसी, $TRUMP लॉन्च की है। उन्होंने इसे अपनी 2024 की चुनावी जीत और आगामी शपथ ग्रहण का जश्न कहा था। जिसके एक दिन के अंदर ही इस कॉइन की कीमत 300 प्रतिशत से ज़्यादा बढ़ गयी।
ट्रंप के शपथ ग्रहण में कौन-कौन सेलेब्स
ट्रंप के शपथ ग्रहण में ली ग्रीनवुड, कैरी अंडरवुड, जैसन एलडीन, रेस्कल फ्लेट्स और गेविन डीग्रू जैसे कई बड़े सिंगर्स और सेलेब्स भी दिखाई देने वाले हैं। उनकी तरफ से परफॉर्मेंस दी जाएगी।
ट्रंप की स्पीच में क्या बातें
डोनाल्ड ट्रंप अपने भाषण में revolution of common sense का जिक्र कर सकते हैं। इसका मतलब यह होता है कि टैक्स कम करने को लेकर वे कुछ बातें कह सकते हैं। जानकार तो यहां तक मान रहे हैं कि उनकी यह वाली स्पीच उनके पिछले कार्यकाल के पहले भाषण की तुलना में ज्यादा पॉजिटिव हो सकती है।
ट्रंप के शपथ ग्रहण में कितनी भीड़
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में 2 लाख के करीब लोग आ सकते हैं। इसमें ट्रंप समर्थक और उनके विरोधी दोनों शामिल हैं। कई अमेरिकी सांसद भी वहां मौजूद रहने वाले हैं।
मौसम काफी खराब, कैसे होगा शपथ ग्रहण
अमेरिका में खराब मौसम का प्रकोप देखने को मिल रहा है। हालात ऐसे बन चुके हैं कि सर्दी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, इसी वजह से 40 साल बाद शपथ ग्रहण बाहर नहीं व्हाइट हाउस के अंदर किया जाएगा।
मेलानिया क्या ट्रंप के साथ रहेंगी
मेलानिया इस बार डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में रह सकती हैं। ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान वे न्यूयॉर्क में अपने बेटे के साथ रह रही थीं। लेकिन जानकार मान रहे हैं कि इस बार उनकी जिम्मेदारी कुछ बड़ी रह सकती है।
ट्रंप को चिट्ठी लिखेंगे बाइडेन
राष्ट्रपति जो बाइडेन नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के लिए एक चिट्ठी लिखने वाले हैं। यह अमेरिकी राजनीति की एक ऐसी प्रथा जो कई सालों से चली जा रही है। ऐसे में उसी का पालन करते हुए वे भी ट्रंप के लिए चिट्ठी लिखेंगे।
ट्रंप की बड़ी प्राथमिकताएं
डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी प्राथमिकताएं में कई मुद्दे हो सकते हैं। वे राष्ट्रपति बनते ही इमिग्रेशन, रूस-यूक्रेन युद्ध, पेरिस एग्रीमेंट जैसे मुद्दों पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। इसके अलावा कई दूसरे मुद्दों पर भी उनकी नजर रहने वाली है।
अमेरिका में फिर शुरू टिक टॉक
अमेरिका में फिर से टिक टॉक की सर्विस शुरू हो गई है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से कुछ घंटे पहले लाखों यूजर्स को यह गुड न्यूज मिली है। असल में ट्रंप ने साफ कहा था कि वे इस सर्विस को अभी देश में जारी रखने वाले हैं, किसी भी डील पर बाद में फैसल लिया जाएगा।
इजरायल-हमास सीजफायर का क्रेडिट ट्रंप ने लिया
इजरायल और हमास के बीच हुए सीजफायर को लेकर ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि यह तो ऐतिहासिक सीजफायर इजरायल और हमास के बीच हुआ है, इसका सबसे बड़ा कारण पिछले साल नवंबर में हमे मिला वो प्रचंड जनादेश है।
कितने बजे होगा शपथ ग्रहण
डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह भारतीय समय अनुसार रात साढ़े 10 बजे होने जा रहा है। इस बार बाहर नहीं बल्कि कैपिटल हिल के अंदर ही शपथ का कार्यक्रम रखा गया है।
आज ट्रंप का शपथ ग्रहण
अमेरिका को आज अपना नया राष्ट्रपति मिलने वाला है। डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं, 140 सालों बाद ऐसा हो रहा है जब एक चुनाव हारने के बाद कोई दूसरा शख्स फिर राष्ट्रपति की कुर्सी पर विराजमान होगा।
ब्यूरो रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत