July 7, 2025 1:29 pm

Login/Sign Up

शासन की प्राथमिकताओं में सुमार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत “कन्याजन्मोत्सव ” का आयोजन

न्यूज 21भारत अमेठी 

अमेठी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 22 जनवरी 2025 से 8 मार्च 2025 तक लगातार आयोजन किये जाने हेतु महिला कल्याण विभाग अमेठी द्वारा कार्यक्रम तैयार किया गया है जिसके क्रम में आज दिनांक 22 जनवरी 2025 से कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। शासन की प्राथमिकताओं में सुमार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत “कन्याजन्मोत्सव ” का आयोजन संयुक्त जिला चिकित्सालय असैदापुर गौरीगंज ,जनपद -अमेठी में किया गया। कार्यक्रम में नवजात कन्याओं के जन्म पर अभिभावकों को वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी द्वारा बेबी किट एवं सम्मान पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करती हुई वन स्टॉप सेंटर

से केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी ने बताया कि “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना” के तहत कन्याजन्मोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के प्रति समाज में प्रचलित कुरीतियों, असमान लिंगानुपात, बाल विवाह एवं बालिकाओं के प्रति परिवार की नकारात्मक सोच के दृष्टिगत महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्याजन्मोत्सव एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के रूप में नई पहल की जा रही है। जो बालिकाओं हेतु अत्यंत लाभकारी योजना है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिकाओं के जन्म से लेकर उच्चतम शिक्षा तक रुपया 25000 (छ: श्रेणियो) में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी तथा अंतिमा शुक्ला, बालिकाएं, महिलाएं मौजूद रहे।

करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें