April 4, 2025 6:48 pm

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रिक्शा वाला जिस लड़की को लेकर जाता था रोज, उसी से हो गया प्यार, फिर नशा देकर कर दिया कांड

न्यूज 21भारत बरेली 

बरेली। किला क्षेत्र में रहने वाली युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर युवक ने शादी कर ली। अब आरोपी उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। युवती ने थाना किला में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

युवती ने बताया कि वह एक सर्राफ के यहां काम करती है। डेढ़ माह से उसे गुलाबनगर पंजाबपुरा का युवक अपने ई-रिक्शा से उसे दुकान ले जाने और लाने लगा था। इस दौरान उससे बात शुरू कर दी। 29 दिसंबर 2024 को वह अपने घर से दुकान जाने को निकली लेकिन युवक उसे दुकान न ले जाकर अपने घर ले गया। वहां उसने अपने मां-पिता और भाई से मिलवाया और शादी के लिए कहा। जिस पर युवती ने कहा कि वह पहले अपने पिता से पूछकर बताएगी।

आरोप है कि युवक ने अपने घर पर उसे खाने में कुछ नशीला पदार्थ दे दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। उसके बाद वह उसे अपने घर से कहीं और ले गया। रात भर अपने साथ रखने के बाद उसे उसके घर के पास छोड़ गया। युवक ने उससे नशे की हालात में शादी कर ली। अब वह दबाव बना रहा है कि वह धर्म परिवर्तन कर ले, नहीं तो उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे बदनाम कर देगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें