न्यूज 21भारत नई दिल्ली
हमास ने ग़ज़ा संघर्ष विराम के तहत शनिवार को दूसरी अदला-बदली में चार इसराइली बंधकों को रिहा कर दिया।
ग़ज़ा सिटी में करीना एरिएव, डेनिएला गिल्बोओ, लेवी और लिरी अल्बाग को रेड क्रॉस को सौंपा गया. इसके बदले इसराइल में बंद 200 फ़लस्तीनी क़ैदियों को इसराइली सेना रिहा करने वाली है।
सात अक्तूबर 2023 को जब हमास ने इसराइल पर हमला किया था तो ग़ज़ा सीमा के पास नाहाल ओज़ आर्मी बेस पर ये चारो महिला सैनिक ऑब्ज़र्वर के रूप में तैनात थीं।
19 जनवरी 2025, यानी, पिछले रविवार को संघर्ष विराम लागू हुआ है. उसके बाद इस तरह का यह दूसरी अदला-बदली है।
ब्यूरो रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत