April 11, 2025 2:03 pm

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अखिलेश यादव ने त्रिवेणी संगम में लगायी 11 डुबकी

न्यूज 21भारत प्रयागराज

प्रयागराज समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं।

सपा मीडिया सेल ने अखिलेश यादव के संगम स्नान की कई एंगल से तस्वीरें ट्वीट की है। ट्वीट में कहा गया है CM योगी को स्नान का तरीका और परम्परा अखिलेश यादव से सीखनी चाहिए।

सीएम योगी भगवा वेशधारी नकली योगी हैं

सीएम योगी काम,क्रोध मोह माया लोभ से युक्त हैं और समय समय पर उनका असली चरित्र सबको दिख जाता है |

सीएम योगी अपराधियों के संरक्षक,भ्रष्टाचारियों के साझेदार हैं

सिर्फ कपड़ा पहनने से कोई साधु सन्यासी नहीं हो जाता ,समय समय पर कई नकली ऐसे लोगों की असलियत भी जनता ने देखी है ,इनकी भी अब जनता साढ़े सात साल से देख रही है।

अब सीएम योगी एक्सपोज हो चुके है 

प्रयागराज के महाकुंभ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने डुबकी लगाई और इस मौके पर उन्होंने समाज में सद्भावना और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। अखिलेश यादव ने कहा कि आस्था से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए और इस समय हमें किसी भी राजनीति में नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश के विभाजन को लेकर चिंता जताई और कहा कि कुछ लोग यूपी को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

अखिलेश ने आगे कहा कि पहले बकरी चोरी पर एफआईआर होती थी, लेकिन अब बिजली चोरी की एफआईआर होती है, यह दर्शाता है कि सरकार किस तरह से जनता को धोखा दे रही है। उन्होंने दिल्ली और यूपी की यमुना के बीच अंतर का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों में कोई फर्क नहीं है। इसके अलावा, उन्होंने महाकुंभ में बुजुर्गों के लिए कोई विशेष व्यवस्था न होने पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि संभल और तीर्थों का सच जबरन थोपा जा रहा है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव नें आज प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे और उन्होंने त्रिवेणी संगम में 11 डुबकी लगाई और सूर्य भगवान को प्रणाम किया और अपने आराध्य ईश्वर से प्राणिमात्र की शुभेच्छा की

अखिलेश यादव ने इस मौके पर स्नान के नियमों का पालन किया और जिस प्रकार से गंगा स्नान किया जाता है उसी प्रकार से धार्मिक नियमानुसार एवं शुद्ध अंतःकरण से सबकी शुभेच्छा की और गंगा मां समेत संपूर्ण त्रिवेणी मैय्या को समुचित आदर सम्मान दिया एवं प्रणाम किया |

कुछ दिन पहले सीएम योगी भी अपनी कैबिनेट के साथ स्नान किए थे जिसकी तस्वीरें/वीडियो सबने देखा था कि कैसे छपरियों की भांति त्रिवेणी मां का अपमान सीएम योगी और उनकी कैबिनेट ने किया |

सीएम योगी को तो स्नान करने की भी समझ नहीं है ,कपड़े पहनकर स्नान कर रहे थे ,हो सकता है चप्पल भी पहनकर त्रिवेणी में घुस गए हों ऐसी भी संभावना है ,स्नान के नियम कायदे और गंगा मां के सम्मान की तनिक भी समझ नहीं है सीएम योगी को ,सिर्फ नाम के और दिखावे के योगी बने फिरते हैं बाकी काम क्रोध लोभ माया मोह से पूर्ण रूप से ग्रसित हैं ये महाभ्रष्ट और बेईमान लोग है |

ब्यूरो रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें