न्यूज 21भारत सुल्तानपुर
देहात कोतवाली की प्रतापगंज चौकी क्षेत्र में हुई दुस्साहसिक वारदात से सनसनी ।
सुल्तानपुर। जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र की हाइवे किनारे स्थित प्रतापगंज पुलिस चौकी क्षेत्र से सनसनीखेज दुस्साहसिक वारदात उजागर हुई है। सरेशाम कार सवार अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार को प्रतापगंज के निकट प्रयागराज- अयोध्या राजमार्ग पर बोलेरो पिकअप वाहन को रोककर उसके चालक समेत दो लोगों को अगवा कर लिया। सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई तो बदमाश दोनो लोगों को अधमरा कर मिर्जापुर जिले में वाहन समेत छोड़कर फरार हो गए। चौबीस घंटे बाद पीड़ितों को वापस लेकर लौटी पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाय मैनेज करने में जुटी हुई है।
मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के प्रतापगंज पुलिस चौकी से जुड़ा है। बिसानी नरायनपुर गॉंव निवासी सतेन्द्र कुमार यादव पुत्र जीतलाल यादव का कहना है कि उसका भाई कल्पनाथ यादव पिकअप वाहन चलाता है। बीते शुक्रवार की शाम करीब 8:30 बजे कल्पनाथ अपने साथी गुड्डू निवासी मुकुंदपुर के साथ घर लौट रहा था। प्रयागराज- अयोध्या राजमार्ग पर नरायनपुर पुलिया के पास वाहन लेकर पंहुचा था, तभी कार सवार अज्ञात बदमाश पहुंचे और ओवरटेक करके रोक लिया। बदमाश कल्पनाथ और गुड्डू को पिकअप से खींच कर अपने वाहन में बैठा लिए। दोनों को अगवा कर पिकअप लेकर बदमाश फरार हो गए। रात भर परिजन परेशान रहे। शनिवार को कल्पनाथ ने किसी अनजाने नंबर से फोन कर अगवा करने और मारने पीटने की सूचना दी। इसकी खबर प्रतापगंज पुलिस को लिखित में दी गई तो सक्रिय हुई पुलिस ने उक्त नंबर ट्रेस करते हुए मिर्जापुर पहुंची। मिर्जापुर पुलिस की मदद से पिकअप और अगवा किए दोनों लोगों को बरामद किया गया। कल्पनाथ के अनुसार, दोनों लोगों को बदमाशों ने निर्मम तरीके से मारा पीटा है। रविवार को बदमाशों की शिनाख्त होने के बाद प्रतापगंज चौकी पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा लिखने और इलाज कराने के बजाय मैनेज करने में जुटी रही। खबर लिखें जाने तक सनसनीखेज घटना की एफआईआर नहीं लिखी जा सकी है।
चौकी के दीवान ने की घटना की पुष्टि, कोतवाल को पता नहीं
सुल्तानपुर। हाइवे पर सरेशाम हुई अपहरण की घटना से देहात कोतवाल अनजान है। रविवार की शाम जब उनसे बात की गई तो उन्होंने इस तरह की किसी घटना की जानकारी से इंकार कर दिया। वहीं, प्रतापगंज चौकी के दीवान वीरेंद्र मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने बताया कि दो वाहनों में भिड़ंत का मामला है। कहा कि यहां पर समझाने की कोशिश की गई थी, लेकिन बात नहीं बनी। अब पीड़ित को थाने भेजा गया है।
जगदम्बा प्रसाद यादव की रिपोर्ट