April 4, 2025 6:46 pm

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सरफिरे आशिक ने प्रेमिका (शिक्षक)को पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाया

न्यूज 21भारत प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ कोहड़ौर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां सरफिरे प्रेमी ने सारी हदें पार दी। सिरफिरे ने अपनी नाराजगी का बदला प्रेमिका (शिक्षक) की जान लेकर किया। आरोपी ने शिक्षिका को इतनी दर्दनाक मौत दी जिसके बारे में प्रेमिका ने कभी सोचा भी नहीं होगा। अंतत: तड़प-तड़पकर शिक्षिका की मौत हो गई। मामला कोहड़ौर थाना के लौली गांव का है,जहां प्रेमी ने अपनी प्रेमिका, जो कि पेशे से शिक्षक थी, उसे जिंदा जला दिया।

जानकारी के मुताबिक शिक्षिका प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी।2 मार्च को उसकी शादी होने वाली थी।बस प्रेमी इसी बात से नाराज था। गुरुवार सुबह शिक्षिका अपने स्कूल जा रही थी। इसी बीच सिरफिरे प्रेमी ने उसे रास्ते में रोक लिया। उसने प्रेमिका पर पेट्रोल डाला और फिर उसे जिंदा जला दिया। आग की लपटों से घिरी प्रेमिका खुद को बचाने के लिए गेहूं के खेत की ओर दौड़। लेकिन तब तक आग ने उसे बुरी तरह झुलसा दिया था।लेकिन मौत के आगे बेबस शिक्षिका की खेत में उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने में प्रेमी भी झुलस गया। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ समेत पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें