न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी ।प्रदेश की बहुचर्चित मिल्कीपुर विधान सभा के उप चुनाव में रोड शो करने पहुंची मैनपुरी से सपा सांसद डिम्पल यादव के कार्यक्रम में शामिल होने के सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव के नेतृत्व में अमेठी जिले के युवा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में जिले की सीमा हलियापुर से बाइक रैली के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। सपा नेताओं जयसिंह प्रताप यादव ने डिम्पल यादव का स्वागत कर भेंट किया तो डिम्पल यादव ने चुनाव में जुट कर सपा उम्मीदवार को भारी मतो से जिताने का आवाहन कर धन्यवाद प्रकट किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि मिल्कीपुर उप चुनाव में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा है।सपा प्रत्याशी के समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने के लिए व दबाव बनाने के लिए फर्जी तरीके से मुकदमा लिखा जा रहा है।सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का जन्म ही संघर्षों की कोख से हुआ है मिल्कीपुर की धरती जिसे बाबू मित्रसेन यादव ने अपने खून पसीने से सींचा है वह कभी ऐसी ताकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी और वोट के माध्यम से करारा जवाब देगी। सपा कार्यकर्ता लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है।उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर विधान सभा का उप चुनाव सपा प्रत्याशी बड़े अंतर से जीत रही है जिससे भाजपा के साथ ही प्रशासन सदमे में हैं।
इस मौके पर धर्मेंद्र, नागेश, मुलायम, दुर्गेश,अमन सहित लोग बाइक रैली में शामिल हुए।
करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत