July 8, 2025 12:32 pm

Login/Sign Up

अग्रसेन की याद में भव्य मेला का हुआ शुभारंभ

न्यूज 21भारत महोबा

400 मीटर की दौड़ एवं मटका प्रतियोगिता कर प्रतिभागियों ने मारी बाजी

ग्राम प्रधान ने ग्यारह हज़ार रुपये की  पुरस्कार भेंट कर प्रतिभागियों का किया सम्मान।

महोबा। रैपुरा कला ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत प्रधान चंदू खंगार की उपस्थिति में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 2025 में भी अग्रसेन की याद में विशाल मेले का आयोजन मनाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस भव्य मेले में कई गाँव की ग्रामीण जनता का मिलन होता है। और बहुत ही शान्ति पूर्वक चार दिवस तक मेला समारोह मनाया जाता है। इस मेला में दौड प्रतियोगिता, मटका प्रतियोगिता, क्रिकेट प्रतियोगिता में युवा युवकों का विशेष योगदान बना रहता है। साथ ही साथ लोगों का मुख्य आकर्षण रहता है।

ग्राम पंचायत प्रधान चंदू खंगार के द्वारा प्रतियोगिता प्रतिभागी टीम प्रथम,द्वितीय, तथा त्रतीय टीमों को यथा पुरूस्कार भी वितरण कर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया जाता है। सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों के चेहरे पर यहाँ की सुदृढ़ व्यवस्था को पाकर हमेशा चेहरे खिले, रहते हैं। वही ग्रामीण जनमानस का पूर्ण सहयोग भी प्राप्त होता है। आज की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम विजेता चन्द्रशेखर अकौना निवासी, द्वितीय विजेता रितिक परिहार, त्रतीय विजेता रुपेन्द्र यादव पचपहरा ने दौड़ प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया है वही मटका प्रतियोगिता में बेटी अंकिता पुत्री चन्द्रशेखर पवा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया, द्वितीय विजेता शिवानी पवा, त्रतीय विजेता वैष्णवी खन्ना गुढा़ ने बाजी मार कर नाम रोशन किया है।

सुरेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें