न्यूज 21भारत औरैया
थाना ऐरवा कटरा के विकास खंड ऐरवा कटरा में एक महिला के साथ बैंक में हुई टप्पेबाजी का मामला सामने आया है। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे सेंट्रल बैंक में पैसे निकालने आई उसा देवी के साथ एक धोखेबाज ने चालाकी से 17हजार रुपए की ठगी कर ली।
घटना के अनुसार ऊषा देवी ने अपने खाते से 50हजार रुपए निकाले और बैंक में ही बैठकर पैसे गिनने लगी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनके पास आकर उनके रूपियो में नकली नोट होने की बात कही महिला के रुपए चेक करने के बहाने उसने पैसे को अपने हाथ में लिया और हाथ की सफाई दिखाते हुए 17000 रुपए लेकर फरार हो गया ।
जब महिला ने पैसे गिन तो रकम कम होने का पता चला बैंक प्रबंधक से शिकायत करने पर उन्हें पूरी रकम देने की बात कही
घटना एक घंटे बाद पुलिस सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमें आरोपी साफ नजर आ रहा है पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी को पहले से नहीं जानती लेकिन देख कर पहचान सकती है पुलिस सीसीटीवी में कैद आरोपी के चेहरे और होलिया के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।
संजीप शर्मा की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत