न्यूज 21भारत अयोध्या
मिल्कीपुर उपचुनाव में भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री ग्रामीण विकास मंत्रालय के कमलेश पासवान ने भाजपा के पक्ष में प्रचार में उतरे,मिल्कीपुर में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के पक्ष में किया प्रचार, मंत्री कमलेश पासवान ने कहा मिल्कीपुर में भाजपा की जीत सुनिश्चित और उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का भी किया बखान,कहा मिल्कीपुर क्षेत्र की जनता को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से काफी लाभान्वित हुई है,भारत सरकार में ग्रामीण विकास मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने रूदौली विधायक रामचंद्र यादव के साथ मिल्कीपुर हैरिंग्टनगंज और ग्राम कुचेरा,किनहूपुर,मिल्कीपुर में नुक्कड़ सभाएं एवं सघन संपर्क अभियान शुरू कर आयोजित जनचौपाल में सभी से ‘विकसित मिल्कीपुर’ के निर्माण हेतु भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने का आग्रह किया। चौपाल के दौरान कहां की सरकार की कल्याणकारी योजनाएं घर-घर तक पहुंच रही है।उज्ज्वला योजना,जरूरतमंदो को खाद्यान्न, हर घर नल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ बिना भेदभाव के मिल रहा है। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के प्रयास से सबका साथ सबका विकास के तहत रेल के अच्छी सुविधा,अच्छी सड़कों का जाल प्रदेश में बना है। उन्होंने चुनाव कार्यालय पर आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं से भी संवाद किया मंत्री ने कहा कि सभा में जन-जन का “मोदी जी एवं योगी जी” के प्रति यह अथाह समर्थन भाजपा की ऐतिहासिक विजय का संकेत है, जनाशीर्वाद से यहाँ हर बूथ पर विकास का कमल खिलना तय है।
बृजेश कुमार की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत