न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी।तहसील अमेठी अन्तर्गत जामो भादर मार्ग ( निकट रायबरेली -सुल्तानपुर राजमार्ग) आजाद नगर चौराहे के पास जल जीवन मिशन की पाईप फटने की वजह से गढ्ढा हो गया है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।जल जीवन मिशन के कारण सड़क के बीचों बीच हुए गड्ढे से कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है ।
उक्त गड्ढे को स्थानीय लोगों ने कटीली झाड़ियां से ढक दिया है।उक्त घटना की शिकायत अमेठी तहसील के अधिवक्ता श्रवण कुमार यादव ने तहसील दिवस अमेठी में तहसील प्रभारी से की। तहसील प्रभारी के द्वारा शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मामले को पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के लिए सौंप दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत