न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी। रिश्वत लेने के बावजूद काम न करने और सरकारी जमीन पर जबरन निर्माण कराने के आरोप में एक महिला ने शनिवार को अमेठी तहसील में जमकर हंगामा किया। महिला का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया, तो लेखपाल ने अभद्रता की, उसका मोबाइल तोड़ दिया और कागजात फाड़ दिए। मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
तहसील क्षेत्र के भीमी मंगापुर गांव का है, जहां की रहने वाली राज कुमारी तिवारी ने तहसील दिवस पर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि लेखपाल ने एक महीने पहले उनसे ₹10,000 लेकर सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य रुकवाया था। लेकिन अब वही लेखपाल विपक्षी से मिलकर इमारती वन के नाम दर्ज जमीन पर अवैध रूप से लिंटर डलवा रहे थे। जब महिला ने इसका विरोध किया और वीडियो बनाने लगी, तो लेखपाल ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और कागजात भी फाड़ दिए। शनिवार को जब महिला ने तहसील में लेखपाल को देखा, तो गुस्से में आकर उससे भिड़ गई। दोनों के बीच तीखी बहस हुई और लेखपाल वहां से भाग निकला। लेकिन महिला ने उसका पीछा करते हुए खतौनी कार्यालय में भी उसे आड़े हाथों लिया। नायब तहसीलदार नमृता मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला को शांत कराया और मौके पर जाकर जांच करने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि लेखपाल दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत