न्यूज 21भारत इटावा
आज दिनांक 02 फरवरी 2025 को डॉ अंबेडकर पार्क वैदपुरा जनपद इटावा में बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी की जयंती के अवसर पर एक सामाजिक मैत्री सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नेत्रपाल शाक्य प्रधान प्रतिनिधि ने की कार्यक्रम आयोजक मुख्य वक्ता आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर डॉक्टर एम पी सिंह ने कहा कि बाबू जयदेव प्रसाद कुशवाहा ने कहा था की 100 में 90 शोषित है और 90 भाग हमारा है, धन धरती और राज्य पाठ में 90 भाग हमारा है, वोट हमारा राज्य तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा। साथ ही उनके जीवन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन आरक्षण बचाओ संघर्ष समित के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह अंबेडकर ने किया विशेष सहयोगी आयोजन समित मुन्नी देवी ग्राम प्रधान, सूरजमुखी सुमन, मुख्य वक्ता के रूप में एस सी एस टीचर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह , लालाराम दोहरे, दीवारी लाल, सौरभ दोहरे प्रधान प्रतिनिधि, दिलावर सिंह प्रधान प्रतिनिधि , राकेश कुमार, अनार सिंह कठेरिया, डॉक्टर ओमप्रकाश, अनिल चौधरी, रामनरेश आजाद, अमरनाथ आजाद, पूरन सिंह , टीपू अंबेडकर , विनय कुमार, जयवीर सिंह,राकेश चंद्रा,पंकज कंसोलिया, कविता बौद्ध, अंजलि सिंह, प्रताप सिंह, डाक्टर मनोज यादव, डॉक्टर, संजीव चौधरी, आदि हजारों लोगों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।
अमित कुमार कश्यप की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत