न्यूज 21भारत प्रतापगढ़
सई नदी पुल पर नवजात शिशु को फेंककर हुई फरार।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नवजात शिशु को नदी में फेंक रही थी कलयुगी मां।
लेकिन पुल पर बने ग्रिल से टकराकर नवजात शिशु की हो गई मौत।
राहगीरों ने देखा तो मौके पर भारी संख्या में एकत्रित हो गई भीड़।
सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस कर रही छानबीन।
इस जघन्य कृत्य को लेकर इलाके में हो रही तरह-तरह की चर्चा।
नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के बेल्हा देवी सई नदी पुल का है पूरा मामला।
ब्यूरो रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत