July 8, 2025 1:48 am

Login/Sign Up

संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज में अंडाशय ट्यूमर का दूरबीन विधि से हुआ पहला ऑपरेशन

न्यूज 21भारत अमेठी

अमेठी। मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में दूरबीन विधि के माध्यम से अंडाशय ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया।

एक और एडवांस विधि से ऑपरेशन संभव हुआ, मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई है।

मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल आधुनिक सुविधाओं एवं सेवाओं के चलते स्थानीय व अन्य जनपदों के मरीजों को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं मुहैया करा रहा है। जो बड़े जिलों व शहरों में ही मिलनी संभव हैं। मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में दूरबीन विधि के माध्यम पित्त की थैली, हार्निया का आपरेशन हो रहा था। अब अस्पताल में ओवरी ट्यूमर का दूरबीन विधि के माध्यम से ऑपरेशन शुरू हो गया है। अस्पताल में तैनात जनरल एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि करीब 35 वर्षीय महिला (नाम गुप्त रखा गया है) समस्या लेकर पहुंची थी। बताया कि मरीज को दूरबीन विधि के माध्यम से ऑपरेशन की जानकारी दी गई। बताया कि मरीज का दूरबीन विधि के माध्यम से अंडाशय ट्यूमर का सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया। इसका आकार करीब 17 इंच 15 सेंटीमीटर है। इस विधि में बिना दर्द, मामूली चीरे का ऑपरेशन होता है।

संजय गांधी अस्पताल के सीओओ अवधेश शर्मा ने बताया कि इस सफलता के बाद दूरबीन विधि से बच्चेदानी के ऑपरेशन की सुविधा से सूबे के मरीज इस आधुनिक सुविधा का लाभ उठा सकेंगे

अस्पताल प्रशासक मनोज मुट्टू ने कहा कि अस्पताल में सुपर स्पेशिलिटी सेवाओं के लिए हम प्रयासरत है। कई नए विभाग अभी चालू किए जाएंगे।

करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें