April 4, 2025 6:47 pm

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अमेठी सांसद ने संसद में उठाया जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत अभियान में भ्रष्टाचार का मुद्दा

न्यूज 21भारत अमेठी 

 तौलिया बनाने वाली कंपनी को दे दिया गया है जल जीवन मिशन का ठेका।

भ्रष्टाचारियों पर नहीं होती है कार्रवाई लखनऊ से मिलता है संरक्षण

अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी और रायबरेली संसदीय क्षेत्र में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत अभियान की बदहाली का मुद्दा संसद में जोरशोर से उठाया है। उन्होंने दोनों योजनाओं के माध्यम से सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के क्रम में अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत अभियान को लेकर तमाम बातें कही गई लेकिन जो योजनाओं की हकीकत है वह दूसरी है। उन्होंने कहा कि जब हम क्षेत्र में जाते हैं तो देखते हैं कि नलों में पानी नहीं है। रायबरेली और अमेठी में दिशा की बैठक में यह बात सामने आई कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिन कंपनियों को ठेका दिया गया उन्होंने दूसरी कंपनी को दे दिया और फिर तीसरी कंपनी के पास काम चला गया। इससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि काम कैसा होगा? उन्होंने कहा कि अमेठी संसदीय क्षेत्र में तौलिया बनाने वाली कंपनी को जल जीवन मिशन का काम दे दिया गया है। इस कंपनी को 133 नग काम दिया गया था इसमें अभी तक सिर्फ 16 काम ही पूरा किया गया है। कंपनी को डेढ़ साल में काम पूरा करना था लेकिन 3 साल बाद भी काम पूरा नहीं हुआ है।

किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि इन कंपनियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ जब जिले के अधिकारी लिखते हैं तो लखनऊ से कोई कार्रवाई नहीं होती है। इनको जाने किसका संरक्षण प्राप्त है?

सांसद ने सुल्तानपुर में हुए एक्सईएन हत्याकांड का मामला भी उठाया और कहा कि एक ठेकेदार ने उनके सबोर्डिनेट से मिलकर एक ईमानदार अधिकारी की हत्या कर दी।

उन्होंने कहा कि रायबरेली की दिशा की बैठक में एक जनप्रतिनिधि जो पहले सपा के विधायक हुआ करते थे और वर्तमान में भाजपा के पक्ष में है उन्होंने स्वयं स्वीकार किया कि पीडब्ल्यूडी की 29 सड़कें ठेकेदार द्वारा खोदी गई और उनका काम पूरा नहीं किया गया। सिर्फ मिट्टी भरकर छोड़ दिया गया। श्री शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार का आलम यह है कि जिले के अधिकारियों द्वारा भ्रष्ट ठेकेदारों के खिलाफ लिखा जाता है तो लखनऊ से उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।

स्वच्छ भारत अभियान को लेकर अमेठी सांसद ने कहा कि सरकार का दावा है कि 12 करोड़ शौचालय बनाए गए और 6 लाख गांव को खुले में शौच मुक्त किया गया। लेकिन सर्वे में इस पर सवाल उठाए गए हैं। हमारे संसदीय क्षेत्र के जिला मुख्यालय में हमने तमाम ऐसे शौचालय देख जिनमे दरवाजे नहीं है और गंदगी का अंबार है। उन्होंने कहा कि आपका फ्लैगशिप कार्यक्रम है। जल जीवन मिशन का काम 2014 में ही होना था लेकिन वह अब तक पूरा नहीं हो पाया है। वित्त मंत्री ने बताया कि 19 करोड़ 37 लाख टोटी से पानी देने का लक्ष्य था जो अब तक 15 करोड़ ही पहुंच पाया है। इनमें से तीन करोड़ तो यूपीए सरकार का ही है।

अमेठी सांसद ने कहा कि यब जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा है उसकी निगरानी की जाय।

उन्होंने जनवादी कवि अदम गोंडवी की पंक्तियां भी संसद में पढ़ी और कहा कि

तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है 

मगर यह आंकड़े झूठे हैं दावा किताबी है।।

ब्यूरो रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें