न्यूज 21भारत जौनपुर
जौनपुर (बदलापुर) तहसील क्षेत्रअंतर्गत ग्राम सभा कस्तूरीपुर बदलापुर में संत मठ गढ़वा घाट स्वामी जी का दर्शन के लिए करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी ।। बताया जा रहा है कि संतमत गढ़वा घाट स्वामी जी 5 फरवरी को बदलापुर में प्रतिवर्ष आते हैं ,और यह भंडारा कई वर्षों से चला रहा है जो प्रति वर्ष प्रत्येक 5 फरवरी को गढ़वा घाट स्वामी जी का यहां आगमन होता है।। दूरदराज से सभी श्रद्धालु गण माताएं, बहनें, भाई, चाचा, चाचा, दादा, दादी, बच्चें सभी लोग इनका दर्शन करने के लिए कई जिलों से आते हैं ।
यहां पर काफी संख्या में भीड़ जमा हुई है सभी महिला पुरुष भक्तगण स्वामी जी की आरती उतारी गई।सभी भक्तगण आरती लिए दर्शन किए और भंडारे में प्रसाद वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया गया । मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी जोरदार प्रस्तुत किया गया जिसमें दूरदराज से काफी कलाकार भी आए हुए थे, जिसमें शानदार बिरहा गायक शेरे जौनपुर राजबली यादव (खलीफा) ने भक्ति गीत गाकर लोगों को भक्ति रस में लीन कर दिया । वहीं पर बिरहा गायक राम अभिलाष यादव ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी । वहीं युवा कलाकार जैकी जौनपुरी समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सदस्य ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। इस तरह बिरहा के काफी कलाकार और भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता गोली यादव ने किया ।
राजेंद्र प्रसाद यादव की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत