July 8, 2025 1:16 am

Login/Sign Up

तेज रफ्तार क्रेन ने खड़ी बाइक पर मारी टक्कर तीन किशोर की मौत।

न्यूज 21भारत अमेठी

अमेठी तिलोई  शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन नाबालिक बच्चों की मौके पर हुई मौत। दिल दहला देने वाली यह घटना शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के तोता नगर मोड़ के पास हुई । जहां सड़क किनारे खड़ी बाइक से क्रेन के टकराने की वजह से तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। तीन किशोर की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों सहित क्षेत्राधिकारी तिलोई अजय सिंह के साथ कई थानों की फोर्स मौजूद रही।

मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि तीनों लड़के बाइक से पूरे त्रिवेदी राजा फतेहपुर की तरफ से आकर सड़क किनारे खड़े बातचीत कर रहे थे तभी सेमरौता की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही क्रेन up 36 AT 3166 ने बाइक में टक्करमार दी। क्रेन की गति काफी तेज होने की वजह से बाइक पर सवार कमलेश कनौजिया (17) वर्ष पुत्र राम किशोर, सूरज कनौजिया (15) वर्ष पुत्र राजेंद्र, व सर्वेश कनौजिया (15) वर्ष पुत्र रमेश, निवासीगण ग्राम रुकुनपुर मजरे जुगराजपुर थाना शिवरतन गंज अमेठी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के क्रेन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें