July 8, 2025 1:57 am

Login/Sign Up

यूपी में थमने जा रही है ठंडी पछुआ हवा,आने वाले दो दिनों में बदलेगा मौसम का मिजाज

न्यूज 21भारत लखनऊ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है।यूपी में पिछले दो दिनों से चल रही तेज रफ्तार पछुआ हवा शनिवार से थमने जा रही है।पछुआ हवा के थमते ही धूप की तपिश फिर से तेज होगी और अगले दो-तीन दिनों में दिन के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक पारे में उछाल देखने को मिलेगी, लेकिन रात के तापमान में अभी अगले तीन -चार दिन कोई विशेष बदलाव न होने के आसार कम हैं। बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में दिन भर चली तेज ठंडी उत्तरी पछुआ हवा के असर से धूप की तपिश कम हुई। सुबह-शाम और रात में हवा में ठंडक और सिहरन महसूस की गई।

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को दिन भर चली ठंडी पछुआ हवा से मौसम सुहाना रहा।दिन और रात के पारे में गिरावट दर्ज की गई।काफी दिनों बाद रात का पारा 10 डिग्री से नीचे देखने को मिला।मौसम विभाग की मानें तो यह गुलाबी मौसम और तपिश भरी धूप से राहत ज्यादा दिन रहने वाली नहीं है। रविवार से मौसम फिर से करवट लेगा, धूप फिर से आंखें दिखाएगी और धीरे-धीरे तपिश बढ़ेगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि शनिवार से पछुआ मद्धिम पड़ेगी,धीरे-धीरे पारा चढ़ेगा और दिन में गर्माहट फिर से बढ़ेगी।शनिवार के लिए प्रदेश में कहीं भी कोहरे या बादल की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

पछुआ हवा से शुक्रवार को राजधानी में एक साथ तीन वायु गुणवत्ता मापक स्टेशन कुकरैल,गोमतीनगर और बीबीएयू में हवा हरे श्रेणी में दर्ज की गई।ऐसा संयोग कई माह बाद देखने को मिला।अलीगंज,तालकटोरा और लालबाग की हवा पीली यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज हुई।

अतुल वर्मा की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें