न्यूज 21भारत जौनपुर
मछलीशहर (पवारां)नेहरू युवा केंद्र जनपद जौनपुर के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 10-11 फरवरी को जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय पवारा, जौनपुर में किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में जनपद जौनपुर के ब्लॉक मछलीशहर व मुंगरा बादशाहपुर की वॉलीबाल, 400 मीटर दौड़, कुश्ती (पुरुष वर्ग) तथा कबड्डी, टेनिस, स्लो साइकिलिंग (महिला वर्ग) के खेल के लिए खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को जिला स्तरीय होने वाली खेल प्रतियोगिता भाग लेने का मौका मिलेगा। उपरोक्त ब्लॉक के 15 से 29 वर्ष के इच्छुक युवा खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 10 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे तथा समापन व पुरस्कार वितरण दिनांक 11 फरवरी 2025 को शाम 4 बजे किया जाएगा। S S ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंधक S S Yadav ने संस्था के सक्रिय सदस्यों से इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपील की है।
राजेन्द्र प्रसाद यादव की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत