न्यूज 21भारत सुल्तानपुर
सुल्तानपुर।इस वर्तमान दौर में आमतौर पे ये देखने को मिल रहा है कि महिलाओं में बार बार स्वत: गर्भपात होना, बच्चेदानी का टीबी,अनियमित मासिक धर्म, मासिक धर्म का ना आना , अण्डो का छोटा बनना या न बनना , अण्डो का समय पर ना फूटना ,बच्चेदानी में गांठ होना, फैलोपियन ट्यूब का बंद होना,पुरुषों में निल शुक्राणु तथा सभी रिपोर्ट सामान्य होने पर भी गर्भधारण न होने जैसी समस्याओं से अगर आप है परेशान तो निराश मत होइए क्योंकि अब आपके अपने शहर सुल्तानपुर में नि:संतान दम्पतियो हेतु
नि:शुल्क आई. वी.एफ. परामर्श शिविर अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ व आभा हॉस्पिटल सुल्तानपुर द्वारा शुक्रवार 14फरवरी 2025 सुबह 11बजे से दोपहर 2बजे तक आभा हॉस्पिटल सिरवारा रोड सुल्तानपुर में सम्पर्क करे।
ब्यूरो रिपोर्ट सुल्तानपुर

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत