न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ०प्र०, लखनऊ द्वारा वर्ष 2025-26 में उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एम.आई.डी.एच.) योजना लागू कर दी गयी है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त किसान जो फल, शाकभाजी, मसाला, पुष्प कार्यक्रम एवं प्रोजेक्ट बेस कार्यक्रम जैसे संरक्षित खेती (पॉली हाउस, शेडनेट हाउस), शीतगृह, राइपनिंग चौम्बर आदि का लाभ प्राप्त करने हेतु वर्ष 2025-26 में इस योजना के तहत कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, कृषि भवन, ताला (प्रथम तल) में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। इस क्रम में उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान योजना में ऑनलाइन http://dbt.uphorticulture.in पर रजिस्ट्रेशन ’’पहले आओ पहले पाओ’’ एवं अनुदान का भुगतान डी.बी.टी./काइन्ड डी.बी.टी. के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट