न्यूज 21भारत लखनऊ
7 दिन में मांगा जवाब, संयुक्त निदेशक-उप निदेशक भी फिसड्डी
राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के निरीक्षण में लापरवाही करने पर 44 जिला विद्यालय निरीक्षकों सहित शिक्षा विभाग के 100 अधिकारियों को नोटिस दिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने नोटिस देकर सात दिन में जवाब तलब किया है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से डीआईओएस, संयुक्त मंडलीय शिक्षा निदेशक और उप निदेशक को हर महीने स्कूलों के निरीक्षण का लक्ष्य दिया गया है। डीआईओएस को हर महीने 20-20 स्कूलों और अन्य अधिकारियों को दस-दस स्कूलों का निरीक्षण करना है। सभी अधिकारियों को स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट परख एप पर अपलोड करनी होती है।
जनवरी महीने की समीक्षा में सामने आया है कि लखनऊ, अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर, रायबरेली, गोंडा, आगरा, देवरिया, सोनभद्र, मुरादाबाद सहित 40 डीआईओएस ने निरीक्षण लक्ष्य पूरा नहीं किया है। 51 जिलों के जिला समन्वयकों को भी नोटिस जारी किया है। उन्होंने जवाब मांगा है कि निरीक्षण का लक्ष्य क्यों पूरा नहीं किया।
इन जिलों के डीआईओएस को मिला नोटिस
आगरा, मैनपुरी, अलीगढ़, हाथरस, कौशांबी, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर, बलिया, बरेली, शाहजहांपुर, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, जालौन, झांसी, औरेया, इटावा, कानपुर देहात, हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, बागपत, बुलंदशहर, गौमतबुद्धनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र।
मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक – अलीगढ़, प्रयागराज, अयोध्या, आजमगढ़, गोरखपुर, लखनऊ, सहारनपुर और वाराणसी।
मंडलीय उप शिक्षा निदेशक– आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, आजमगढ़, बस्ती, देवीपाटन, गोरखपुर, कानपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर और वाराणसी।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय – मेरठ, आगरा, मुरादाबाद, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर नगर।
जिला समन्यक – आगरा, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर, बलिया, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बस्ती, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बहराइच, श्रावस्ती, देवरिया, गोरखपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, औरेया, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, बुलंदशहर, गाजियाबाद, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, मुजफ्फरनगर, शामली, चंदौली और सोनभद्र।
ब्यूरो रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत