April 9, 2025 9:35 pm

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कुशीताली में आयोजित हुई कृपाली मौर्य की श्रद्धांजलि सभा, मृत्यु भोज न करने का मौर्य समाज ने लिया संकल्प 

न्यूज 21भारत अमेठी 

मृत्यु के बाद अपने शरीर को दान देने का लिया संकल्प हौसला मौर्य।

अमेठी। आम जन मानस में किसी की मौत के बाद होने वाले मृत्यु भोज को रोकने के लिए मौर्य समाज के लोग आगे हैं और उन्होंने इसके बदले श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने का संकल्प लिया है।

अमेठी जनपद के कुशीताली गांव में 1 फरवरी 2025 को कृपालु देवी पत्नी राम गरीब की मृत्यु हो गई। इसके बाद समाज के जागरूक व्यक्तियों ने चिंतन मनन कर मृत्यु भोज पर होने वाले अपव्यय को रोकने के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने का संकल्प लिया ।उन्होंने भरी सभा में संकल्प लिया कि व्यक्ति के अंतिम संस्कार के बाद कोई भी भोज नहीं होता। श्रद्धांजलि सभा के दौरान विभिन्न जनपदों के लोग उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए हौसला मौर्य ने कहा कि कृपाली देवी ने भले ही मुझे कोख से जन्म नहीं दिया परंतु उन्होंने मुझे एक सगी मां से अधिक प्यार दिया है। मैं आज भरी सभा में संकल्प लेता हूं कि मरने के बाद नाम मुझे जमीन में 3 हाथ नीचे न दफन किया जाए और ना ही मुझे जलाया जाए। बल्कि मेरे शरीर को देहदान के रूप में किसी अस्पताल को सौंप दिया जाए। जिससे मेरे मरने के बाद भी मेरे अंग इस संसार में जिंदा रह सके। मृत्यु भोज प्रथा को बंद करते हुए उन्होंने श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने का जो संकल्प लिया उसे बैठे लोगों ने तहे दिल से स्वागत किया। श्रद्धांजलि सभा में 100 लोगों को वस्त्र दान किया गया तथा डेढ़ सौ बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कॉपी और कलम वितरित की गई। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व एमएलसी कांग्रेस दीपक सिंह ने भी मृत्यु भोज न करने के लिए लोगों को प्रेरित किया तथा लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का आवाहन किया। इसके साथ ही श्रद्धांजलि सभा को प्रोफेसर रुदल यादव सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अमेठी विधायक महाराजी देवी प्रजापति पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने महिलाओं को वस्त्र दान तथा बच्चों को काफी और पेन वितरित किया । इस अवसर पर राम सुन्दर मौर्य,अरुण मौर्य,रुदल यादव,सूबेदार यादव,सदाशिव यादव,दीपक सिंह, वासुदेव मौर्य,महाराजी देवी विधायक अमेठी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें