न्यूज 21भारत लखनऊ
लखनऊ।विधान सभा का दूसरे दिन ऊर्जा मंत्री बोले ना बिजली महंगी होंगी ना निजीकरण से किसी की नौकरी जाएगी।
सपा विधायक इंजीनियर सचिन यादव ने बिजली के निजीकरण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा की सरकार बिजली का निजीकरण रोकने पर क्या विचार करेंगी।
जवाब मे ऊर्जा मंत्री ने कहा बिजली महंगी नहीं होंगी विपक्ष भ्रम फैला रहा है की बिजली महंगी होंगी। किसी की नौकरी और आरक्षण पर फर्क नहीं पड़ेगा निजीकरण उपभोक्ता हित मे किया जा रहा है।ऊर्जा मंत्री ने कहा डीड्स के तहत बिजली का काया कल्प किया जा रहा है 2 साल मे 28’92’336 खम्बे लगाने है जिसमे से 26 लाख लगाए जा चुके है। बिल मे गड़बड़ी के कारण 3394 मीटर रीडरो की सेवा समाप्त किया गया है 28 के विरुद्ध fIR दर्ज कराया गया गया। ऊर्जा मंत्री ने कहा की बिजली विभाग की बिगड़ी हालत के लिए सपा जिम्मेदार है वे 1.42 लाख रूपये का घाटा छोड़ कर गए थे। उन्होंने माना पिछली सरकार के कारनामो और हमारी सरकार के प्रयासों के बावजूद विभाग मे सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सपा विधायक का सवाल ज़ब इनफास्ट्रचर हमारा है तो निजीकरण क्यों?
ब्यूरो रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत