July 7, 2025 12:03 pm

Login/Sign Up

ग्राम सभा धनौवां में कमला हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर द्वारा निःशुल्क महा मेगा कैम्प का हुआ आयोजन

न्यूज 21भारत जौनपुर मछलीशहर

पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनौवां के परिसर में हुआ महा मेगा कैम्प ग्राम सभा के सभी सम्मानित गणमान्य लोग रहे उपस्थित।

जौनपुर बरईपार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा धनौवां में जूनियर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर कमला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मीरपुर चौराहा मड़ियाहूं रोड मछली शहर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर आर.बी.चौहान द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ ग्राम सभा धनौवां के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर निःशुल्क महा मेगा कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें कई विभाग के डॉक्टर उपस्थित रहे,और हर प्रकार की बीमारियों का इलाज किया गया ।

जिसमें ग्राम सभा के लगभग तीन चार सौ लोग आकर अपना इलाज करवाएं जिसमें ब्लड, शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच की गई। और निःशुल्क दवा वितरित की गई । जिसमें धनौवां, जीरक पुर, राजेपुर, चोरहां,शाहपुर के लगभग तीन- चार सौ ग्रामीणों का निःशुल्क उपचार किया गया। इस महा मेगा कैम्प में हिमोग्लोबिन, शुगर, ब्लड प्रेशर का निःशुल्क जांच किया गया।महा मेगा कैम्प में कमला हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मोहम्मद अरशद, कमला हास्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर आर. बी.चौहान, डाक्टर राकेश सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ आनन्द गुप्ता जनरल फिजिशियन ,बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर रंजीत यादव, राजकुमार गौतम डी एम एल टी ने लगभग तीन चार सौ मरीजों का उपचार किया, एवं उन्हें रोग से बचाव का सुझाव भी दिया। इस महा मेगा कैम्प में समाजसेवी एवं पत्रकार राजेन्द्र यादव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।

इस महा मेगा कैम्प में फार्मासिस्ट अजय मौर्य, विपिन सिंह, अभिषेक गौतम, शिवांगी मौर्या, अतुल सरोज, सनोज श्रीवास्तव, राकेश यादव एवं कमला हास्पिटल के मैनेजर संजय कुमार सिंह उपस्थित थे। राजेन्द्र प्रसाद यादव पत्रकार ने कमला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर आर.बी. चौहान व उनकी पूरी टीम को पुष्प हार पहनाकर उनका स्वागत किया । और उन्हें बधाई दिया। ग्राम सभा धनौवां के सभी महिला ,पुरुष, बूढ़े, नौजवान, बच्चें वह क्षेत्र के काफी सम्मानित लोग जैसे सभाजीत यादव ड्राइवर, राजबहादुर यादव, हरिश्चंद्र कन्नौजिया, गुड्डू यादव फिल्म अभिनेता, जैकी जौनपुरी, श्रीपति यादव, लालता प्रसाद यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, महेंद्र प्रसाद यादव, नन्हकू यादव, शर्तेंदु तिवारी, सुरेंद्र सिंह, धीरज यादव, गोरेलाल यादव, लक्ष्मी शंकर यादव, लहुरी यादव, राधेश्याम यादव ड्राइवर, सीताराम यादव, हरखाली यादव, अशोक यादव, राजबली यादव खलीफा, धर्मराज यादव, सीपी सिंह, राजवीर यादव, यशवीर यादव, लाल साहब गौतम, कन्हैयालाल गौतम, प्यारेलाल गौतम, आदि ग्राम सभा के सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस महा मेगा कैंप का यह उद्देश्य रहा कि जो लोग इलाज करवाने में असमर्थ हैं उनका सही ढंग से इलाज हो सके। जिससे असमर्थ और गरीब लोगों का निःशुल्क इलाज हो सके और सभी प्रकार की बीमारियों से बचाया जा सकें । कार्यक्रम का आयोजन राजेन्द्र प्रसाद यादव पत्रकार के नेतृत्व में किया गया । राजेन्द्र प्रसाद यादव पत्रकार ने आए हुए सभी क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य लोगों का जिसमें महिला, पुरुष, बूढ़े, बच्चे, नौजवान सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित दिया ।

कार्यक्रम का संचालन कमला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के मैनेजर संजय सिंह ने किया।

राजेंद्र प्रसाद यादव की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें