July 7, 2025 12:24 pm

Login/Sign Up

अयोध्या परिक्षेत्र के आई जी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे अमेठी

न्यूज 21भारत अमेठी

अयोध्या परिक्षेत्र के आई जी प्रवीण कुमार आज एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुँचे जहाँ उन्होंने कमरौली थाने का निरीक्षण करने के बाद मुसाफिरखाना सर्किल क्षेत्र के सभी चौकीदारों के साथ बैठक की।आईजी ने सभी चौकीदारों को टोपी टार्च और टिफिन का वितरण भी किया।आई जी ने जिला मुख्यालय गौरीगंज पहुँच कर त्योहारों के मद्देनजर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

निरीक्षण और बैठक को लेकर आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि ये पुलिस की नियमित प्रक्रिया है। क्योंकि यह त्योहार का समय है। रमजान और होली का महीना चल रहा है।साथ-साथ अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था को लेकर जो रूटीन मीटिंग होती हैं। उसमें उद्देश्य रहता है कि कैसे आप भ्रमण करके जो वहां की गुणवत्ता है उसको कैसे बेहतर कर सकते हैं। इसके साथ ही जो आवश्यक व्यवस्थाएं हैं उसको सुनिश्चित किया जाता है।उसको लगातार हम लोग मिलकर सुनिश्चित कर रहे हैंहर भूमिका के लिए खाकी को तैयार रहना होता है चाहे वह भीड़ प्रबंधन हो त्यौहार हो चाहे उत्सव हो या जलसा हो।हम लोग हर कसौटी पर निश्चित तौर पर अपने कर्तव्य निष्पादन पर खरे उतरेंगे।ऐसा मेरा विश्वास है और आगे भी हम लोग अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहेंगे।होली और रामनवमी को लेकर भी तैयारी की जा रही है।पीस कमेटी के साथ बैठक की जा रही है जो महत्वपूर्ण लोग हैं उनके साथ संवाद चल रहा है।जगह-जगह सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। समाज में जो अच्छे लोग हैं उनका सहयोग लिया जा रहा है जो खुराफाती हैं उन पर भी नजर रखी जा रही है। कोई अफवाह फैलाने की चेष्टा करेगा और कोई सांप्रदायिक सद्भाव को बिगड़ने का प्रयास करेगा उसे पर कठोरता कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें