न्यूज 21भारत अमेठी
सहयोग के लिए निरीक्षण आख्या प्रदेश स्तरीय टीम को की गई प्रेषित ।
अमेठी। टीचर सेल्फ केयर समिति के संस्थापक विवेकानंद के निर्देशानुसार जनपद अमेठी की जिला स्तरीय टीम मृतक शिक्षक के स्थलीय परीक्षण के लिए उनके घर पहुंची तथा गोपनीय दस्तावेजों को लेकर अपनी आख्या प्रदेश स्तरीय टीम को भेज दिया। शिक्षक के नॉमिनी को जिला अध्यक्ष अमेठी अंशुमान तिवारी के द्वारा सभी नियमावलियों को पारदर्शी तरीके से बताया तथा परिजनों की संस्था के अध्यक्ष से बात कराई तथा टीम द्वारा यथासंभव सहयोग का वायदा भी किया गया।
आपको बताते चलें कि आशुतोष मिश्रा (Ehrms code-972673) सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय तुलसीपुर ब्लाक भेटुआ में तैनात थे। उनकी मौत हृदय गति रुक जाने के कारण हुई।जिसकी वैधानिकता की जांच करने के लिए उनके पैतृक आवास पर टीचर्स सेल्फ केयर टीम अमेठी के जिला संयोजक अंशुमान तिवारी की अगुवाई में मंगलवार अपराह्न पहुंची।टीम सदस्यो द्वारा मृतक शिक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर स्थलीय निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय विवेकानन्द द्वारा दिवंगत शिक्षक के पिता विश्वनाथ मिश्रा से बात कर शोक संवेदना व्यक्त की गई तथा परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।
टीम के द्वारा सभी जानकारी परिजनों को दी गई। आगामी सहयोग के लिए उनसे आवश्यक प्रपत्र प्राप्त किये गये।
उल्लेखनीय है कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम के द्वारा वर्तमान में 3.2 लाख से अधिक सहयोगी सदस्यो द्वारा किसी वैधानिक सदस्य के निधन पर पारदर्शी व्यवस्था से लगभग 50 लाख से अधिक का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला संयोजक अंशुमान तिवारी , आशीष बरनवाल जिला आई टी सेल प्रभारी,शुभम तिवारी जिला सहसंयोजक , अनिल यादव जिला प्रवक्ता , हरिकेश यादव जिला मीडिया प्रभारी , रवि प्रकाश मिश्रा ब्लाक संयोजक जामों , शिवराम यादव ब्लाक संयोजक अमेठी , अजय दुबे ब्लाक सहसंयोजक भेटुआ व अन्य सक्रिय सदस्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
जगदम्मा प्रसाद यादव की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत