न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी में इन दिनों समाज कल्याण विभाग लोगो के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है ।आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही प्रधान सहायक गोकुल जायसवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पे तेजी से वायरल हुआ जिसमें समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला पे गोकुल जायसवाल वीडियो में गम्भीर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे है ।
गोकुल जायसवाल समाज कल्याण विभाग में दिव्यांग कोटे से प्रधान सहायक के पद पर अमेठी में लगभग 15वर्षों से कार्यरत है । समाज कल्याण विभाग सीधे आमजनमानस से जुड़ा विभाग है। विभाग से सरकार की अति महत्वपूर्ण योजनाएं पारिवारिक लाभ, शादी अनुदान, वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जाता है।
समाज कल्याण अधिकारी पे लगा आरोप
प्रधान सहायक गोकुल जायसवाल ने वीडियो में मनोज कुमार शुक्ला के द्वारा जबरन अपने पत्नी के खाते में 40000रुपए ट्रांसफर करने का गम्भीर आरोप लगाया है ।
मंत्री ने दिया आदेश
समाज कल्याण अधिकारी अमेठी पर गंभीर आरोप। मंत्री ने दिए जांच के निर्देश।जबरन पत्नी के खाते में डलवाए 40 हज़ार रुपए। अयोध्या मंडल के उपनिदेशक करेंगे मामले की जांच।मंत्री असीम अरुण ने 20 मार्च तक रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।
लेकिन वहीं जांच शुरू होने से पहले ही गोकुल जायसवाल का अपने पटल पर पैसा लेते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पे तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो विभाग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
लेकिन इस तरह से समाज कल्याण विभाग का चर्चा में आना किसी बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है लेकिन अब ये देखना होगा की जांच में क्या सामने आता है या फिर से स्टांप का स्टांप का होगा खेल ।क्या जनता के पैसे में हो रही सेंधमारी यह विभाग में कुछ और ही हो रहा है खेल?
करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत