May 23, 2025 6:04 am

Login/Sign Up

जर्मनी की जूलिया को भाया UP जालौन का दीपेश, हिंदू-रीति-रिवाज से किया विवाह

न्यूज 21भारत जालौन

कहते हैं कि प्यार में दूरी हो या सीमा मायने नहीं रखती और ऐसा ही कुछ जर्मनी की जूलिया ने कर दिखाया है।उन्होंने उत्तर प्रदेश के जालौन के रहने वाले दीपेश पटेल के साथ हिंदू रीति रिवाजों से शादी की है, जिसके बाद अब हर तरफ दोनों की लव स्टोरी की चर्चा हो रही है।

रिपोर्ट की मानें तो होली से ठीक एक दिन पहले जूलिया ने अपने विदेशी मेहमानों के साथ आकर यहां दीपेश संग ब्याह रचाया है।

दूल्हे का नाम दीपेश मानवेंद्र सिंह पटेल है जो कि जालौन के जिला मुख्यालय उरई से मात्र 10 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम कपासी का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि दीपेश के पिता मानवेन्द्र सिंह पटेल मनरेगा में संविदा पर टीए हैं, उनकी पोस्टिंग जालौन में है।

ब्यूरो रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें