May 1, 2025 7:06 am

Login/Sign Up

ड्रॉप-मोर क्रॉप’’ माइक्रोइरीगेशन योजना के तहत पहले आओ-पहले पाओ सिद्धान्त पर आवेदन करने वाले किसानों को किया जायेगा लाभान्वित।

न्यूज 21भारत अमेठी

अमेठी। जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा संचालित ’’पर ड्रॉप-मोर क्रॉप’’ माइक्रोइरीगेशन योजनार्त्तगत वर्ष 2025-26 हेतु जनपद को 1260 हे० का लक्ष्य शासन द्वारा आवंटित किया गया है जिसके तहत योजना में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली जैसे ड्रिप सिंचाई, मिनी स्प्रिंक्लर, पोर्टेबल स्प्रिंक्लर एवं रेनगन स्प्रिंक्लर उपकरणों को प्रक्षेत्र में स्थापित करवाने पर राज्य सरकार द्वारा 65 से 90 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के प्रयोग से भूगर्भ जल की बचत के साथ-साथ पैदावार में भी वृद्धि होती है एवं योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसानों द्वारा यू0पी0एम0आई0पी0 पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा तथा ’’पर ड्रॉप-मोर क्राप’’ माइक्रोइरीगेशन योजना में ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंक्लर सिस्टम पर लघु/सीमान्त कृषकों को 90 प्रतिशत एवं अन्य कृषकों को 80 प्रतिशत का अनुदान एवं पोर्टेबल स्प्रिंक्लर एवं रेनगन स्प्रिंक्लर पर लघु/सीमान्त कृषकों को 75 प्रतिशत एवं अन्य कृषकों को 65 प्रतिशत का अनुदान अनुमन्य है व योजना में ’’प्रथम आवक-प्रथम पावक’’ के सिद्धान्त से आवेदनकर्ता को वरीयता दी जायेगी। इस क्रम में जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि सिंचाई संयत्र की स्थापना कर किसान अपनी खेती-किसानी को सुगम बना सकते है एवं योजना के तहत किसानों को आन‌लाइन आवेदन करते समय खतौनी, बैंक पासबुक व आधारकार्ड की छायाप्रति के साथ फोटो अपलोड करनी होगी। इस सम्बन्ध में योजना प्रभारी वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक संजय यादव ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान जन सुविधा केन्द्र या कार्यालय में समस्त प्रपत्र देकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें