July 7, 2025 6:54 am

Login/Sign Up

हनीमून मनाने सिक्किम गया प्रतापगढ़ का नवविवाहित जोड़ा लापता, एक महीने पहले हुई थी शादी

न्यूज 21भारत प्रतापगढ़

हनीमून मनाने सिक्किम गया प्रतापगढ़ का एक नवविवाहित जोड़ा दो दिन से लापता है।

29 मई को टूरिस्टों से भरी गाड़ी बारिश में बेकाबू होकर मंगन जिले में एक पहाड़ी पर हादसे का शिकार होकर हजारों फिट गहरी खाई में गिर गई थी।

इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई और दो लोग घायल भी हैं जबकि आठ लोग लापता हैं।

इसी ग्रुप में प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाना क्षेत्र के राहटिकर गांव के 29 साल के कौशेलेन्द्र प्रताप सिंह व पत्नी अंकिता (26) शामिल हैं। इनका अभी तक कोई सुराग नही लग पाया है।

ब्यूरो रिपोर्ट प्रतापगढ़

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें