न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी जनपद में दिलदहला देने वाली एक वारदात हुई जिसमें एक पति ने मोबाइल पर लगातार बात करने को लेकर नाराजगी में पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात रामगंज क्षेत्र के शिवपुर मवैया गांव की है, जहां आरोपी ने कुल्हाड़ी से पत्नी की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस के अनुसार
आरोपी ऋषि वर्मा ने चार साल पहले गांव की ही रहने वाली प्रतिभा बनवासी उर्फ प्रिया से प्रेम विवाह किया था। दंपती की एक तीन साल की बेटी भी है। सोमवार दोपहर जब प्रतिभा घर के बाहर छप्पर के नीचे आराम कर रही थी, तभी ऋषि कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और पत्नी पर हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के वक्त प्रतिमा मोबाइल पर बात कर रही थी, जिससे नाराज होकर पति ने पहले पूछताछ की और फिर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इसके बाद ऋषि ने घर के अंदर से कुल्हाड़ी लाकर पत्नी की हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के बीच मोबाइल फोन को लेकर अक्सर विवाद होते थे।
करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत