न्यूज 21भारत हाथरस
यूपी के हाथरस जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया, इस हादसे में 11 साल के मासूम बच्चे का सिर धड़ से कटकर अलग हो गया ।
बताया जा रहा की बच्चा बारात वाली बस में सवार था, सफर के दौरान बच्चे ने अपना सिर बस की खिड़की से बाहर निकाल लिया, तभी बच्चा एक पिकअप गाड़ी की चपेट में आ गया ।
पिकअप गाड़ी की टक्कर से बच्चे का सिर कटकर नीचे सड़क पर गिर पड़ा और बच्चे का धड़ बस के अंदर ही सीट पर छटपटाता रहा, ये नजारा देखकर बस के अंदर से लेकर बाहर तक लोगों का दिल दहल उठा ।
ब्यूरो रिपोर्ट