न्यूज 21भारत मथुरा
चौकियों में पीड़ित को सुनने की बजाय “सबक सिखाने” की मानसिकता क्यों हावी है?
क्या पुलिस अपनी छवि की ऐसी घटनाओं से खुद ही मिट्टी पलीद नहीं कर रही?
मथुरा पुलिस की बर्बरता CM पोर्टल पर शिकायत करने से नाराज SI ने चौकी में युवक को बंद कर प्राइवेट पार्ट पर बरसाए लात-घूंसे ।
यूपी के मथुरा जिले में पुलिस की बर्बरता का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, आरोप है कि एक युवक ने जब पुलिस की दबंगई के खिलाफ मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की, तो पुलिसकर्मी आपा खो बैठे। युवक को चौकी बुलाकर न सिर्फ हिरासत में लिया गया, बल्कि उसकी गुप्तांगों पर बेरहमी से लात-घूंसे बरसाए गए। घटना के बाद पीड़ित युवक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है !!
ब्यूरो रिपोर्ट मथुरा