न्यूज 21भारत संगरूर पंजाब
आज पूरे भारत में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है और इस अवसर पर जगह-जगह तिरंगे झंडे फहराए जा रहे हैं। अगर पंजाब की बात करें, तो कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने पंजाब के संगरूर जिले में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराया और इसके साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों द्वारा कला का प्रदर्शन भी देखने को मिला। मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने सभी को बधाई दी और यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में संगरूर शहर में आकर उन्हें बहुत खुशी हुई और जिस तरह पूरा पंजाब तरक्की कर रहा है, उसी तरह संगरूर में भी तरक्की हो रही है और पिछले कुछ समय से अब तक संगरूर जिले को लगभग 2300 करोड़ रुपये की ग्रांट मिल चुकी है, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का बड़े पैमाने पर विकास होगा।
इसके साथ ही, मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य में करोड़ों का पूंजी निवेश हो रहा है और यह आंकड़ा बढ़ता ही रहेगा। आने वाले समय में उद्योग जगत के निवेश में बढ़ोतरी होगी, जिसकी जानकारी वह आने वाले समय में देंगे, लेकिन पंजाब की ओर उद्योग जगत के निवेश को लेकर वह बेहद खुश हैं, जिससे राज्य में विकास कार्यों में और तेजी आएगी।
सुंदर लाल तनवर की रिपोर्ट