न्यूज 21भारत जौनपुर
एस पी ने वीडियो वायरल होते ही की कार्रवाई
एक तरफ पूरा देश स्वतंत्रता दिवस समारोह पर वीर रस में डूबा हुआ था, जन्माष्टमी पर भगती मय में किर्तन भजन हो रहा था तो वहीं उत्तर प्रदेश जौनपुर के बदला पुर कोतवाली में मुजरा के साथ अष्लील डांस शो भी चल रहा था।
गाने का बोल था मुझे नव लखा मंगवा दे रे वो सईया हरजाई।
एक खूबसूरत लड़की ठुमके लगा रही थी और पूरा स्टाफ मग्न मुग्ध हो कर आनंदित हो रहे थे।
शाय़द इंस्पेक्टर साहब भूल गए थे कि सोशल मीडिया का युग चल रहा है फेमस होने में टाइम नहीं लगेगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही, देखते देखते वीडियो वायरल हो गया और वीडियो सीधा एस पी साहब के मोबाइल स्क्रीन पर धूम मचाने लगा फिर क्या था एस पी साहब ने तत्काल कार्रवाई करके थाना प्रभारी सहित कुछ उपनिरीक्षक को सस्पेंड कर दिए।
ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर