न्यूज 21भारत संगरूर पंजाब
पूरे पंजाब में युद्ध नसों के विरुद्ध मुहिम के तहत प्रशासन विभिन्न नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, जिसके तहत अगर कोई नशा बेचकर अपना घर या संपत्ति बना रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और उसका घर तोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में संगरूर की रामनगर बस्ती, जहाँ इस बस्ती में कुछ शरारती तत्वों द्वारा लंबे समय से नशा बेचने का काम किया जा रहा था। उसी के तहत आज संगरूर पुलिस द्वारा आरोपी जीत सिंह के घर को जेसीबी मशीन से गिरा दिया गया। पूरी जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस तरह इस अभियान में नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और उनके घरों को तोड़ा जा रहा है। इसी के तहत, आरोपी जीत सिंह, जिस पर दर्जनों मामले दर्ज हैं और उसे एक साल की सजा और एक लाख रुपये का जुर्माना भी हो चुका है, का घर आज गिरा दिया गया। उन्होंने बताया कि यह घर भी अवैध रूप से बनाया गया था और प्रशासन की निगरानी में पुलिस ने आज इस घर को गिरा दिया। साथ ही, उन्होंने बताया कि जीत सिंह और उसकी पत्नी के खिलाफ कुल 11 मामले दर्ज हैं और बाकी मामलों की जाँच चल रही है। अजीत सिंह की पत्नी जेल से बाहर है और उसके कुछ रिश्तेदार भी नशा बेचने का काम करते हैं, जिसके तहत कार्रवाई की जा रही है।
सुंदर लाल की रिपोर्ट