न्यूज 21 भारत सुल्तानपुर
बल्दीराय सुल्तानपुर बल्दीराय थाना परिसर में एसडीएम विद्युत्शी सिंह सीओ सौरभ सामंनत तथा थाना अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह की उपस्थिति में तहसील क्षेत्र के डीजे संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई । बैठक के दौरान एसडीएम विद्युत्शी सिंह ने कहां की बहुत ही धीमी आवाज में धार्मिक आस्था के साथ ही डीजे बजाने हैं।
सीओ सौरभ सामंनत ने कहा कि सरकार का सख्त निर्देश है कि कानफोर डीजे बजाने पर आयोजक के साथ डीजे संचालक पर कार्यवाही की जाएगी। थाना अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा धार्मिक आस्था का त्यौहार है इस पर सभी लोग सहयोग करें जिससे सही माहौल समाज में बने । डीजे तेज बजने से बीमार व वृद्ध पर हार्ट अटैक जैसा घातक प्रभाव पड़ता है। इस कारण इस बार डीजे बजाने की अनुमति ही नहीं है। लेकिन बहुत धीमी गति से ही पूजा पंडाल पर डीजे बजाए । बैठक के दौरान अनेकों डीजे संचालक उपस्थित होकर थाने के रजिस्टर पर अपना नाम पता व मोबाइल नंबर अंकित किया ।
इबरार अहमद की रिपोर्ट