न्यूज 21भारत सुल्तानपुर
बल्दीराय ब्लाक क्षेत्र के पारा बाजार से इसौली रोड कोबरा खेल मैदान पर चल रही दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज हुआ समापन ।
दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन भवानीपुर बनाम सेमरा फाइनल मैच खेला गया 12 ओवर पर भवानीपुर ने 72 रन बनाया तो सेमरा ने 8 ओवर पर 73 रन बनाकर मैच जीत लिया प्रथम और द्वितीय विजई सभी खिलाड़ियों को भवानीपुर के प्रधान समर बहादुर निषाद ने सभी को ट्रैक सूट तथा शील्ड देकर सम्मानित करते हुए उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर एच डी कमेंट स्कूल के प्रबंधक संदीप दुबे कमेंट्री कर रहे राजू जोशी खेल प्रतियोगिता के कप्तान इमरान अहमद शारदा यादव दानिश महेश मंटू जिशान अहम, सुल्तान, मोती कसीम,अमीर आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।
इबरार अहमद की रिपोर्ट